ग़ाज़ीपुर- देशी शराब, नमकिन, तमंचा और कारतूस के साथ चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

– 3720 शीशी देशी और आठ बोरी नमकिन के साथ ही 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद
– बरामद शराब की कुल कीमत 2 लाख 79 हजार है

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस को शनिवार की दोपहर बड़ी सफलता मिली। वाहन चेकिंग के दौरान बिहार सीमा पर कर्मनाशा पुल के पास स्थित दंगल बीर बाबा मंदिर के पास एक स्कार्पियों और एक मैजिक को रोका। तलाशी लेने पर उस पर भारी मात्रा में देशी शराब और नमकिन के साथ ही एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विलम कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्त आए अभियुक्त आजमगढ़ जिले के सराय ख्वाया थाना निवासी मोरख यादव, इसी जिले के गंभीरपुर थाना निवासी अवनीश यादव, जौनपुर जिला के थाना गौरा बादशाहपुर के सरोनी गांव निवासी अनिल कुमार यादव और इसी जिले सिकरारा थाना के पोखरियापुर निवासी प्रदीप कुमार उर्फ बाबा है। दोनों वाहनों से 3720 शीशी देशी और आठ बोरी नमकिन के साथ ही 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। बरामद शराब की कुल कीमत 2 लाख 79 हजार है। एसओ ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि शराब को बिहार में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। आबकारी अधिनियम के तहत मुकमदा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में बारा चौकी प्रभारी राजेश बहादुर सिंह, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, कां. दिनेश कुमार यादव, कां. जयंत सिंह, कां. संजय कुमार, कां. विनोद मौर्या और कां. राजेश कुमार मौर्या शामिल थे।