चंदवक थानाध्यक्ष का हाथ टूटा 

0
1209
प्रखर चंदवक जौनपुर। थाने के तेजतर्रार थाना अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बाथरुम में शनिवार सुबह फिसलकर गिर गए, जिससे उनका बाया हाथ टूट गया।लालगंज स्थित निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया। थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह सुबह  बाथरूम में स्नान करने गए उसी समय पैर नीचे पड़े साबुन पर पड़ गया जिससे पैर तेजी से फिसला जिससे गिर पड़े और बाए हाथ की कलाई टूट गई।सहयोगी पुलिस कर्मी लालगंज के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने इलाज किया।अब वे अपने थाने पर आ गए है।