प्रखर जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली इलाके में शार्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में आने से मां सहित दो मासूम जिंदा जलकर खाक हो गए। घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है, पूरा परिवार गमगीन है। जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सोईथा गांव में शॉर्ट-सर्किट से कमरे में आग लग गई। अंदर सो रही मां सविता देवी (30), पुत्र दिव्यांश (4) और दिग्विजय (8) जिंदा जल गए। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सोईथा गांव निवासी मनोज कुमार गांव के कोटेदार हैं, दोपहर का खाना खाने के बाद पत्नी सविता देवी दो बेटों के साथ कमरे में सोने चली गई. मनोज गांव के पोखरे पर चले गए, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी अपने कामों में लग गए थे। बताया जाता है कि शार्ट-शर्किट से घर मे लगे कूलर आग लगा। जिसके बाद पूरा घर आग का शोला बन गया, आग की चपेट मे आने से तीन की मौत हो गई।