पीएम पर अभद्र टिप्पणी के मामले में वाराणसी सिंचाई विभाग (नलकूप खंड- 1) के जेई निलंबित

0
1216

 

फेसबुक पर चकिया विधानसभा के भावी विधायक के रूप में अपनी फोटो सपा के साथ शेयर करते हुए प्रदेश तथा केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध के साथ पीएम पर अभद्र टिप्पणी किये थे

प्रखर वाराणसी। वाराणसी से सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने और सरकार की नीतियों की आलोचना करने के मामले में निलंबित किया गया हैं। बतादे कि सिंचाई विभाग के नलकूप खण्ड-प्रथम के अवर अभियंता (यांत्रिक) प्रवीण कुमार हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है। बताते चले कि डीएम कौशलराज शर्मा ने इसकी पुष्टि की हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने स्वयं को भावी विधायक के रूप में दर्शाया और बिना सूचना के अपनी ड्यूटी से गायब हैं। साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित टिप्पणी भी की और सपा के साथ फोटो शेयर किया। फेसबुक पर चकिया विधानसभा के भावी विधायक के रूप में फोटो शेयर करते हुए प्रदेश तथा केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। और बीते 26 अगस्त से बिना सूचना व अवकाश के अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का आरोप है। इसके चलते विभागीय मुख्य अभियंता और जिलाधिकारी ने निलंबन की संस्तुति की थी। जिसके आधार पर प्रमुख अभियंता (यांत्रिक) देवेन्द्र अग्रवाल ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रवीण कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए निलंबन की अवधि में उन्हें मेरठ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस इसके पहले भी प्रवीण पर सिगरा थाने तक एक ठेकेदार से मारपीट का मामला पहुंचा था। खुफिया विभाग इस प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी। जिसके आधार पर कार्रवाई हुई है।