विवाद के बीच बस मालिक के बेटे के पिस्टल से चली गोली कंडक्टर की मौत क्लीनर गंभीर

0
725

 

प्रखर गाजीपुर। शहर कोतवाली इलाके के रौजा बाजार में शनिवार की रात संदिग्ध हालात में चली गोली से बस कंडक्टर की मौत हो गई, वही बस क्लीनर बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जाता है कि गोली बस मालिक के लाइसेंसी पिस्टल से चलने के कारण मामला संदिग्ध है। मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के चकिया भदौली गांव निवासी बस का कंडक्टर रामसेवक यादव और भांवरकोल के रहने वाला बस क्लीनर संजय यादव शनिवार को बस से सवारी ढोने के बाद रात में बस रौजा में स्थित बस मालिक के यहां पहुंचे थे। वही पता चला है कि मालिक से बातचीत हो ही रही थी कि अचानक बस मालिक के पुत्र की पिस्टल से अचानक गोली चल गई। गोली बस कंडक्टर रामसेवक को लगती हुई क्लीनर संजय यादव को भी जा लगी, जिसके बात एक मौत हो गई और दूसरा गंभीर हो गया। वही मामले के बाबत एसपी के पीआरओ का कहना है कि रामसेवक की मौत हो गई है और संजय को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बस मालिक के पुत्र की तलाश की जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकता है कि गोली अचानक चली या जानबूझकर मारी गई थी। लेकिन वहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बात को लेकर पहले इनलोगो के बीच वाद-विवाद हुआ फिर बस मालिक के पुत्र ने गोली चला दी।