बिहार चुनाव में बक्सर के 200 विधानसभा सदर से भावी विधायक श्रीमती दुर्गावती चतुर्वेदी की जीत के लिये जनता माग रही मन्नत

0
490

प्रखर पूर्वांचल बिहार। बिहार प्रदेश के बक्सर जिले की 200 वी विधानसभा सदर से भारतीय जनता पार्टी की भावी प्रत्याशी एवं बिहार महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती दुर्गावती चतुर्वेदी ने बक्सर विधानसभा के बड़की सारीपुर गौरैया स्थान में लोगों से जनसंपर्क किया और देवता रूपी जनता का समस्या सुनी | समस्याओ से अवगत होकर उससे निजात दिलाने का आश्वासन दिया | श्रीमती दुर्गावती चतुर्वेदी के बढ़ते कदम और जनता के प्रति समर्पित सेवा भाव को देखते हुए बक्सर की जनता ने उनके विजयश्री के लिये मन्नत मागनी शुरु कर दी है | दुर्गावती जी के प्रति जनता के स्नेह को देखते हुए यही प्रतीत हो रहा है कि अपना पूरा जन समर्थन बक्सर की देवता रूपी जनता दुर्गावती चतुर्वेदी को देने के लिए तैयार है | बक्सर विधानसभा में बहुत से प्रत्याशी भाजपा पार्टी में दिखाई दे रहे हैं | लेकिन बक्सर विधानसभा की जनता का विश्वास सिर्फ दुर्गावती चतुर्वेदी दिखाई दे रही है इसी विश्वास को जनता ने अपनाकर अपना जनसमर्थन देने का वादा किया