पित्र पक्ष में पेड़ से गिरकर दर्जनों कौऐ मरे, लोगों में दहशत

0
986

प्रखर गाजीपुर। इस समय पितृपक्ष का माह चल रहा है। जिसमें कौवे का बड़ा ही महत्व है। पितृपक्ष में कौओं को पितृ मानकर उन्हें भोजन कराया जाता है। लेकिन इसी बीच गाजीपुर जिले के देवकली ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा रामपुर माझा के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में नीम के पेड़ पर बैठे करीब आधा दर्जन कौवे अचानक गिर के प्रांगण में मर गए। जिसके बाद इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। लोगों का कहना है कि पितृपक्ष में कौवो का बड़ा ही महत्व होता है, इस तरह का उनका मरना एक अशुभ समाचार है। बता दें कि उक्त प्रांगण में जांच टीम पूर्णा भी आई थी और जांच पड़ताल की लेकिन फिर भी कौवो का पेड़ से गिरकर मरना जारी है और लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यह बड़े जांच का विषय है कि कौवे क्यों मर रहे हैं? इसके पहले भी गाजीपुर में कौवों के मरने की सूचना आई थी।