बेसिक शिक्षा में लगातार उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षा महानिदेशक ने बीएसए वाराणसी की तारीफ की

0
1182

प्रखर वाराणसी। वाराणसी के बेसिक शिक्षा राकेश सिंह लगातार बेसिक शिक्षा में बेहतर कार्य कर रहे हैं। आए दिन बेसिक शिक्षा के लिए वाराणसी में अपना संपूर्ण योगदान दे रहे हैं। बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राजेश सिंह वाराणसी जिले के बेसिक शिक्षा में इतने कार्य कर दिए हैं कि उनके साथ के अधिकारी हो या जिला अधिकारी व अन्य अधिकारी सराहना तो करते ही हैं, साथ ही उच्चाधिकारी जैसे शिक्षा महानिदेशक या फिर शिक्षा सचिव यह लोग भी उन्हें फोन पर अथवा व्हाट्सएप पर मैसेज कर इनके कार्य की भरपूर सराहना करते हैं। कहते हैं कि आप का कार्य लगातार बेहतर दिख रहा है और आप धरातल पर काम भी कर रहे हैं। इस लॉकडाउन में भी आपने बेसिक शिक्षा को वाराणसी में बेहतर ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, जो सबके लिए आदर्श का काम करेगा। बता दें कि राकेश सिंह वाराणसी बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में जब से पदभार ग्रहण किये है, तब से लगातार वह बेसिक शिक्षा में सुधार करते जा रहे हैं। बच्चों का दाखिला हो या फिर विद्यालय का सुंदरीकरण, विद्यालय में पौधरोपण सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस करना चाहते हैं प्राथमिक शिक्षा के मंदिर को। इस बाबत प्रखर पूर्वांचल जब उनसे बातचीत की उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ एक मकसद है कि वाराणसी में बेसिक शिक्षा अपने नए और अलग मुकाम पर हो और मैं यहां रहूं या ना रहूं लेकिन लोगों को मेरा कार्य को जरूर याद रखे।