ग़ाज़ीपुर- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने गांव में लग रहे जलजमाव की समस्या का तहसीलदार को सौपा पत्रक

0
883

प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के बैनर तले जिला संगठन मंत्री विकास सिंह ने नवली गांव में लग रहे जलजमाव के लिए उप जिलाधिकारी को संबोधित पत्र तहसीलदार घनश्याम को सौंपा।
दिए गए पत्रक में बताया गया है कि सेवराई तहसील क्षेत्र के नवली गांव में पुराने ग्रामीण बैंक के पास से लेकर नवली पीपल तक छोटी पुलिया का निर्माण ना होने के कारण बरसात के दिनों में करीब 3 फुट तक पानी लग जाता है जिसे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियां उठाने के साथ ही करीब सैकड़ों बीघा की फसल हुई जलमग्न होकर खराब हो जाती है। विकास सिंह ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
इस बाबत तहसीलदार घनश्याम ने बताया कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है जल्दी मौका मुआयना कर समस्या का हल निकाला जाएगा।
इस मौके पर अभिषेक सिंह अमित पांडेय, राजनसिंह, रोहित सिंह, संदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।