ग़ाज़ीपुर- पुलिस ने 315 बोर के तमंचा और कारतूस के साथ गैंगेस्टर के वांछित 15000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

0
953

प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। गहमर पुलिस ने 315 बोर तमंचा और कारतूस के साथ गैंगेस्टर के अभियोग में वांछित एक 15000 की इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर एवं क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों तथा अवैध शस्त्र पर अंकुश लगाने हेतु गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा मय हमाराह उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के साथ ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह 5:05 बजे मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गहमर यूनियन बैंक चौराहे के पास घेराबंदी कर एक युवक को 315 बोर तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम मुहम्मद अफरोज उर्फ राजू पुत्र मुहम्मद फिरोज निवासी चौखंडी मोड़, थाना सासाराम, जिला रोहतास बिहार बताया। उक्त अभियुक्त दिलदारनगर थाना अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट में वांछित है, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्रा द्वारा की जा रही है। उक्त अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा ₹15000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया था। गहमर पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल पटेल, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, दिनेश कुमार, जुगलेश दुबे, हेड कांस्टेबल चालक देव बहादुर सिंह मुख्य रूप से रहे।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गैंगस्टर के अभियोग में वांछित ₹15000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसे संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।