ग़ाज़ीपुर- मुख्तार के बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

0
961

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। अब प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। मामला लखनऊ के पाश इलाका डालीगंज में अवैध कब्जा कर भवन निर्माण का था। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस अवैध निर्माण को गिरवा दिया था। इसी मामले में लखनऊ के जिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल जियामऊ सुरजन लाल ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने के आरोप में हजरतगंज कोतवाली में मुख्तार अंसारी के साथ ही उनके दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। इस मामले में दोनों बेटे फरार चल रहे हैं। इस पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दोनों बेटों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। इससे पहले भी गाजीपुर कोतवाली पुलिस बीते 11 सितंबर को मुख्तार की पत्नी अफशा बेगम और दोनों सालो के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा पंजीकृत कर चुकी है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई से मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों के साथ ही नाते-रिश्तेदारों के दिल की धड़कने बढ़ गई है। उनका ब्लड प्रेशर इस टेंशन में बढ़ने-घटने लगा है कि मुख्तार के खिलाफ प्रशासन की त्योरी पूरी तरह से चढ़ी हुई है, जब उनके बेटों पर शिकंजा कस सकती है तो प्रशासन अपने रडार पर मुख्तार से जुड़े किसी को भी ले सकता है।