जमीनी विवाद में लाठी डंडे से पीटकर एक की हत्या, एक गंभीर

0
1006

 

प्रखर चोलापुर वाराणसी। थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में पिछले काफी दिनों से हीरा यादव और उमा यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। जिसमें चोलापुर पुलिस ने कल 151 की कार्रवाई भी की थी। उसी जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह जमकर लाठी डंडा चला। जिसमें एक पक्ष के रामदुलार यादव उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई। और दूसरे पक्ष के गुलाब यादव 50 वर्ष और गीता देवी 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।