प्रखर वाराणसी। वाराणसी के बीएसए राकेश सिंह द्वारा चोलापुर व हरहुआ ब्लॉक के विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया, जिस दौरान 1 दर्जन के आसपास शिक्षक अनुपस्थित पाए गए बता दें कि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विद्यालय दानगंज प्रथम पर अचानक पहुंचे जहां पर दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, वही प्राथमिक विद्यालय कोईरान हरहुआ में औचक निरीक्षण करने पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी तो वहां पर 4 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा कमपोजिट विद्यालय चमाव पर जब बीएसए पहुंचे तो वहां पर भी 2 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बता दें कि इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि इन सभी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों द्वारा किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।