कोरोना वैक्सीन के लिए सीरम के सीईओ का सरकार से सवाल, 80 हजार करोड़ की पड़ेगी आवश्यकता

0
743

 

इसके पहले उन्होंने कहा था कि अगले साल तक कोरोना वैक्सीन आ जायेगी, लेकिन भारत में कुल 4 वर्ष लगेंगे सभी को वैक्सीन लगने में

 

प्रखर डेस्क। देश के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने सरकार के पूछा है कि क्या देश में सभी को कोरोना वैक्सीन देने के लिए उसके पास 80 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध हैं? अपने ट्वीट में उन्होंने इसे चुनौती बताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है। बतादे कि अदार पूनावाला ने शनिवार को ट्वीट किया, ”त्वरित सवाल: भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80,000 करोड़ रुपए उपलब्ध होंगे? क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय को वैक्सीन खरीदने और सभी को वितरित करने के लिए इसकी जरूरत होगी। यह अगली चुनौती है जिससे हमें निपटने की जरूरत है।” ट्वीट के अंत में पीएमओ को टैग किया गया है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ”मैंने यह सवाल पूछा क्योंकि हमें प्लान और गाइड की जरूरत है, भारत और विदेश में मौजूद वैक्सीन निर्माता खरीद और वितरण के मामले में देश की जरूरत पूरी करेंगे।” सीरम इंस्टीट्यूट भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन को ब्रिटेन की एस्ट्रेजेनिका के साथ तैयार कर रही है। कुछ दिन पहले ही अदार पूनावाला ने कहा था साल 2024 तक दुनिया में सभी को कोरोना का टीका मिल पाएगा। पूनावाला ने कहा कि दवा कंपनियों ने उत्पादन में तेजी से बढ़ोतरी नहीं की है, जिससे की दुनिया भर के लोगों को समय पर टीका लगाया जा सके। अब देखना यह है कि सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ के इस बयान के बाद सरकार की क्या प्रक्रिया होती है। बता दें कि सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने कहा है कि अगले साल कोरोना की वैक्सीन के लिए करीब 80,000 करोड रुपए खर्च होंगे , तब जाकर सभी को यह वैक्सीन लग पाएगी। साथ ही यह भी कहा कि देश में करीब 4 वर्ष का समय लगेगा तब जाकर सभी को वैक्सीन लग सकेगी।