प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। बिजली विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम द्वारा शहर के लोटन ईमली पावर हाउस से संबंधित सब्जी मंडी फीडर क्षेत्र में सोमवार को छापेमारी की गई। इस दौरान बकाया में काटे गए कनेक्शन बिना अनुमति के दोबोरा जोड़ने पर 19 और बिजली चोरी करते पाए जाने पर 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। नगर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि बकाएदारों से वसूली एवं विद्युत चोरों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के लिए विजलेंस और विभाग की संयुक्त छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग बिना कनेक्शन लिए बिजली जला रहे हैं, वह तत्काल कनेक्शन लें लें। जिनका विद्युत बिल बकाया है, वह उसके भुगतान कर दें। चेकिंग के दौरान जँहा कही भी ऐसे उपभोक्ता पाए जाते है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी टीम में विजलेंस अधिकारियों के साथ ही स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।