प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिला जल राघवेंद्र, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को जिला जेल का रूटीन चेकिंग किया। अधिकारीगण दिन में करीब 11 बजे जेल में पहुंचे। इस दौरान जेल की व्यवस्था को देखते हुए बैरकों का निरीक्षण किया। बंदियों-कैदियों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए उनके स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ किया। भोजनालय का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्था को बारिकी से देखा। कैदियों-बंदियों को क्या-क्या भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके संबंध में भी जानकारी लिया। कोरोना के संबंध में जेल अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि जेल में साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। किसी भी बंदी या कैदी में कोराना वायरस का लक्षण दिखे तो तत्काल उसकी जांच कराई जाए। जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि जेल की व्यवस्था से अधिकारी संतुष्ट रहे। अधिकारियों के साथ सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।