ग़ाज़ीपुर- कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। कहा जाता है कि आग और पानी पर किसी का वश नहीं चलता। कुछ ऐसे ही हुआ बुधवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के महाजनटोली कटपिस गली में। रात के करीब 11 बजे किसी कारणवश कपड़ा की दुकान केशरी कलेक्शन में आग लग गई। जब तक लोग इसे बुझाने की कोशिश करते, तब तक आग ने इस कदर विकराल रूप धारण कर लिया कि दुकान के ऊपर मकान में रहने वाले सहित आसपास के लोग घबराहट के बीच कांपने लगे। जानकारी होते ही व्यापार मंडल के लोग भी वहां पहुंच गए और फायर बिग्रेड सहित पुलिस को घटना से अवगत कराया। बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराने के बाद स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उनके द्वारा उस काबू पाना सभव नहीं था। दुकान के ऊपर मकान में करीब दस लोग थे। वह चीख-पुकार करने लगे। मुहल्ले के लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए रेस्क्यू कर बांस और लोहे की सीढ़ी से काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से सभी को सुरक्षित नीचे उतारा। इस दौरान मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला सदर कोतवाल दिलीप सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए। करीब आधा घंटा बाद एक के बाद एक फायर की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर तीन घंटा बाद दो बजे आग पर काबू पाया। पीड़ित संतोष केशरी ने बताया कि आग की इस घटना में करीब एक करोड़ की क्षति हुई है। मकान मालिक राजेश वर्मा ने बताया कि आग की इस घटना में मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। संयोग अच्छा रहा कि परिजनो को लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकला गया। आग की इस घटना में दो बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल ने बताया कि आग काफी भीषण थी। इस पर काबू पाने के लिए चार गाड़ियों के साथ ही अग्निशमन अधिकारी अशोक दुबे सहित 25 कर्मी लगाए गए थे। रास्ता संकरा होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतें आई, फिर भी काबू पा लिया गया।