ग़ाज़ीपुर- हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडिल मार्च

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। दुल्लहपुर क्षेत्र के जलालाबाद (हमीद चौक पर) बुधवार की देर शाम हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कैंडिल मार्च निकाला गया। इस मौके पर डा. रामवृक्ष यादव एवं आमिर अली ने कहा की हाथरस की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जाए ताकि दोबोरा कोई इस तरह की घटना करने से पहले सोचे। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है। आपराधिक घटनाएं आम होती जा रही है। इस कैंडिल मार्च में गरीब राम, कतवारू कुशवाहा, मनीष साहू, राजू यादव, लालजी, रामअवध, निखिल, दीपक, सोनू, पंकज, राहुल, सुरेंद्र सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
इसी क्रम में करंडा में सीतापट्टी से बड़सड़ा तक जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र यादव उर्फ सत्या के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया। इस मौके पर सत्या यादव ने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा देने के साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि जब यह जघन्य घटना हुई तो मुख्यमंत्री ने कोई बयान नहीं दिया और आज कार्रवाई की बात कर रहे हैं। भाजपा सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो गई। इस सरकार को गुंडा-माफिया चला रहे हैं। छोटी-मोटी वारदातों की कौन कहे, रेप जैसी घटना आम हो गई है। आएदिन ऐसी घटनाएं हो रही है। ऐसी घटनाओं को लेकर सरकार सिर्फ बयानबाजी कर रही है।