प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। हाथरस की घटना को लेकर लोगों में रोष गहराता जा रहा है। लोग अपने-अपने तरीके से घटना का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पीजी कालेज चौराहा पर NSUI गाजीपुर एवं छात्र नेताओं द्वारा हाथरस में हुए दलित छात्रा के साथ गैंगरेप व हत्या के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करके अपने आक्रोश का इजहार किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हाथरस की बेटी को जल्द से जल्द न्याय देते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने के साथ ही परिवार को संरक्षण दिया जाए। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बलात्कार, हत्या, लूट सहित अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराध पर लगाम लगाने में सरकार पूरी तरह से विफल है। सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में असमर्थ दिखाई दे रही है।
पुतला दहन के दौरान NSUI के जिलाध्यक्ष फरहान अंसारी, रोहित खरवार, सुजीत कुमार सरोज, राजकुमार सरोज, ओजस्व साहू, अंशू पांडेय, आशुतोष गुप्ता, जयप्रकाश यादव, छात्रनेता कमलेश यादव, राजू पांडेय, प्रवीण पांडेय, उपेंद्र कुमार गौतम आदि छात्र नेता शामिल थे।