प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। बहरियाबाद पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक अपराधी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया।
मालूम हो कि उपनिरीक्षक दयाराम गौतम कांस्टेबल अंकित कुशवाहा, कांस्टेबल योगेंद्र प्रताप और चालक कांस्टेबल संजय गश्त से लौट रहे थे। इसी दौरान करीब साढ़े चार बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति असलहा के साथ हाजीपुर की ओर से भालाखुर्द की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। प्राथमिक पाठशाला सरसौली से 10 मीटर पहले पहुंचने पर जैसे ही व्यक्ति की नजर पुलिस जीप पर पड़ी, वह भागने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के भालाखुर्द निवासी 55 वर्षीय विनय उर्फ चुन्नू पांडेय है। स्थानीय थाने में उसके खिलाफ 302 सहित अन्य दस आपराधिक मामले दर्ज है। संबंधित धाराओं में अभियु्क्त का चालान कर जेल भेज दिया गया।