प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद युसुफपुर महाकाली मंदिर पर मुहम्मदाबाद के लोकप्रिय गायक व अभिनेता आरजू अंचल के देवी गीतों की शुटिंग हुई। इसके अलावा बेरोजगारी की मार तथा शिव भजन की शूटिंग मुहम्मदाबाद के अन्य जगह पर होते हुए महादेवा सोमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में भी संपन्न हुई।
कलशा धईले बानी, बली चढ़ाने हम आए मां काली, बेरोजगारी की मार तथा शिव भजन जिसमें अभिनय के रूप में आरजू अंचल व सुनीता सिंह की मुख्य भूमिका रही। डायरेक्टर बृजेश यादव गुड्डू, वीडियो डायरेक्टर अविनाश, रमेश यादव इत्यादि बहुत से कलाकारों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस के निर्माता ख्याति प्राप्त एमसीएफ कंपनी के महेश और मुकेश के नेतृत्व में फिल्माकन हुई गीतों के लेखक जयशंकर जख्मी हरकेश अभियंता तथा ओपी बउचट है। इन सभी गीतों के गायक व अभिनेता आरजू अंचल ने बताया की सभी गीत सामाजिक शिक्षाप्रद गीत है। आरजू अंचल ने कहा की मैंने किसी पर दोष या प्रत्यारोप नहीं लगाया है। बेरोजगारी देश में हमेशा से रही है जिसके कारण बहुत ही मजबूरी में गरीब मजदूर दूर दराज जाकर अपना और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए अपने परिवार को छोड़कर नौकरी करते हैं। इस गाने के माध्यम से सरकार से निवेदन किया गया है कि हमारे राज्य में रोजगार की ऐसी व्यवस्था लगाई जाए ताकि गरीब कामगारों बेरोजगारों को अपना जिला अपना प्रदेश छोड कर अन्य राज्यों में कमाने के लिए ना जाना पड़े। अंत में मंदिर के व्यवस्थापक मुकेश तथा अध्यक्ष विनोद कुमार व पूरे मंदिर परिवार के द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।