प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। करंडा थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के सलारपुर जाने मार्ग पर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पांच मवेशियों के साथ ही तमंचा-कारतूस बरामद किया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गोवंश की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र मैनपुर में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गायों और बैलों को वध के लिए मारते-पीटते हांककर करंडा ताल से पैदल सोलहनपुर की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर मैं तत्काल मौके के लिए रवाना हो गया। मैनपुर से सलारपुर जाने वाली सड़क पर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से पांच मवेशियों के साथ ही एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्त में आए तस्कर क्षेत्र के लखनचंदपुर निवासी मुरली पासवान, यही के उमेश उर्फ गब्बर राम और आनापुर सरया निवासी जितेंद्र उर्फ करिया चौहान है, जिनका संबंधित धाराओं में उनका चालान कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में रामपुरमाझा चौकी प्रभारी रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्र चौकी प्रभारी खिजिरपुर, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक शिवपूजन बिंद, हेड कांस्टेबल गुलाब प्रसाद सिंह और हेड कांस्टेबल कृष्णचंद चौरसिया शामिल थे।