प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शादियाबाद चेहल्लुम पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए रविवार को शादियाबाद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष शिवप्रकाश वर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए। आगे उन्होंने कहा कि सभी त्योहार प्रेम व भाईचारा का प्रतीक होता हैं। कोरोना संक्रमण का ख्याल रखते हुए त्योहार घर रहकर आपसी भाईचारा के बीच मिल-जुलकर मनाएं। जुलूस और ताजिया की अनुमति नहीं है। साथ ही धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित कर और पीस कमेटी की बैठक कराकर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आपको ऐसा लगे कि कोई व्यक्ति अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जो भी अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर पूर्व प्रधान मनोज सिंह, असलम सिद्दीकी, सकीलुद्दीन, सिद्दीकी जयराम सिंह, खरभू चौहान, गौरीशंकर, रेयाजुद्दीन, बृजेश सिंह, काकन, विजय कश्यप, इस्लाम मास्टर, समशेर खान, गोविन्द आदि मौजूद रहे।