प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। मरदह थाना पुलिस ने शनिवार की रात मरदह बाईपास के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की बैट्री और ईन्वर्टर बरामद किया। उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार पाल ने बताया कि रात में सिरसी मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान करीब 8.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर बाईपास पर स्थित पुरानी देशी शराब ठेका से अभियुक्त क्षेत्र के सोडरा निवासी चंदन पासवान को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। उसके पास से मुकदमें से संबंधित एक बोरी में रखा एक ईन्वर्टर और एक बैट्री बरामद किया गया। संबंधित धाराओं में अभियुक्त का चालान कर दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल राजेश तिवारी और कांस्टेबल प्रमोद कुमार सरोज शामिल थे।