प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। रेलवे सुरक्षा बल थाना गाजीपुर सिटी के प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक गुलाब सरोज तथा उप निरीक्षक अपराध सूचना शाखा वाराणसी अरविंद कुमार यादव साथ स्टाफ द्वारा रेलवे की आरक्षित ई-टिकट दलालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर सदर कोतवाली के टेढ़ीबाजार मुहल्ला में स्थित हरिओम स्टूडियों से अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट दलाली के संबंध में विनोद कुमार वर्मा और विशाल वर्मा को आईआरसीटीसी की साइट पर पर्सनल यूजर आईडी बनाकर रेल टिकटों का अवैध व्यापार करते पाए जाने पर रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कुल 5 ई-टिकट जिन पर यात्रा शेष है व लगभग दो दर्जन ई-टिकट जिन पर यात्रा की जा चुकी थी, बरामद हुई। इसके संबंध में रेसुब पोस्ट गाजीपुर सिटी पर पर रेल अधिनियम की धारा-143 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में रेलवे सुरक्षा बल गाजीपुर सिटी से हेड कांस्टेबल मोहम्मद गुफरान, हे.का. संजय राय, कांस्टेबल वासुदेव, कांस्टेबल विकास कुमार पांडेय तथा सीआईबी वाराणसी के हे.का. के.के. पांडेय, कांस्टेबल सुमित खरवार आदि शामिल रहे।