प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। वीर अब्दुल हमीद सेतु पर अंडरलोड वाहनों के संचालन की अनुमति होने के बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद मामला शनिवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह तक पहुंच गया। ट्रक मालिकों ने पुलिस की करतूतों को डीएम के समक्ष रख मांग उठाई और वीर अब्दुल हमीद सेतु से अंडरलोड वाहनों के आवागमन को सुचारु रुप से चलने की अनुमति मांगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार राय ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद का मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद बड़े वाहनों के आवागमन को अनुमति दी गई है। मगर पुलिस द्वारा 14 चक्का ट्रकों को तीस टन पासिंग पर भी जानबूझ कर आवागमन को बाधित किया जा रहा है। रजागंज व सुहवल पुलिस अंडरलोड वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाए हुए है। वही रुपये लेकर ओवरलोड वाहनों का धड़ल्ले से आवागमन करा रही है। जबकि जनहित में बालू और गिट्टी की किल्लत जिले में बनी हुई है। डीएम से मांग की गई कि खड़े ट्रकों को जाने दिया जाए।
जिलाधिकारी से मिलने वालों में बबलू राय, चन्दन राय, राहुल राय, संजय बाचा राय, मनोज राय, पंकज यादव, छोटे राय, बुल्लू यादव, बंटी राय और सोनू राय शामिल थे।