प्रखर ब्यूरो बिरनो/गाज़ीपुर। सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में श्री राजपूत करणी सेना वाराणसी मंडल संरक्षक सुधीर सिंह, जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह “वेदू” के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिरनो थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी को कथित सुहेलदेव पार्टी पदाधिकारी मऊ जनपद के कोपागंज निवासी कमल भारती के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। इस दौरान वेदप्रकाश सिंह ने कहा कि क्षत्रिय सदैव सर्व समाज को लेकर चला है, लेकिन जब भी क्षत्रिय समाज को किसी ने छेड़ने का कार्य किया है तो क्षत्रिय समाज उसे मुहतोड़ जवाब दिया है। आगे उन्होंने कहा कि आरोपित ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हाथरस के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ साथ पूरे क्षत्रिय समाज को गाली देकर समाज मे अराजकता फैलाने का काम किया है, जिसे राजपूत करणी सेना बर्दास्त नही करेगी। यदि आरोपित को मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस संबधं में थानाध्यक्ष बिरनो शशिचन्द चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।
इस मौके पर बिरनो ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह, महामंत्री शिवम सिंह, उपाध्यक्ष दीपक सिंह, जिला संयोजक ठाकुर सूरज सिंह राणा, जिला महामंत्री रानू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।