प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा महावीर मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पद्मासन के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली गांव निवासी हंसराज सिंह 50 वर्ष पुत्र बजरंगी सिंह रोज की भांति भदौरा बाजार में आए हुए थे।सोमवार की रात्रि करीब 8:30 बजे अपने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। वह अभी भदौरा गांव के महावीर मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात वाहन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों द्वारा किसी तरह साधन की व्यवस्था कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव से सैकड़ों लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर पहुच गए। सूचना पाकर पहुंचे सेवराई चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवा दिया।