प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा राइफल कल्ब में आज दिन बुधवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाय। मुकदमें की प्रभावी ढंग से पैरवी की जाए। थाने पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें। गरीब, असहाय, आसक्त व महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता दें व उनकी समस्याओं के निराकरण में वरीयता दें। समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए। अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए व आगामी त्योहार के दृष्टिगत भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आज की मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, एसपीओ, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।