प्रखर वाराणसी । रामनगर 390 कैंट विधानसभा – में युवा सपा नेता जय सिंह टाइगर के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए! अल्पसंख्यक सभा के जिला सचिव श्री मुस्ताक अंसारी जी के आवास पर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई! जिसमे रामनगर की जन समस्याओं को लेकर आपस में विचार विमर्स किया गया! जिसमे सभी वक्ताओ ने अपना अपना विचार रखा! बैठक में मुख्यरुप से- जय सिंह टाइगर. मुस्ताक अंसारी. काजल पांडे सपा नगर अध्यक्ष महिला सभा.राजू भारतीय. दिपक कश्यप. बड़ी बहन अलिमुन अंसारी.दिलीप साहनी.फिरोज खान.बिन्दो मिश्रा.आदि लोग थे।