ग़ाज़ीपुर- सप्ताहिक बंदी के समर्थन में व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। भदौरा व्यापार मंडल द्वारा उपजिलाधिकारी सेवराई को सप्ताहिक बंदी के समर्थन में पत्रक सौंपा गया।
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश कुमार मौर्या को व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा साप्ताहिक बन्दी के समर्थन में पत्रक सौंपा गया। पत्रक में बताया गया कि भदौरा बाजार में बृहस्पतिवार को सप्ताहिक बंदी हो रहा था। लेकिन कोविड-19 के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साप्ताहिक बंदी को हटाकर शनिवार एवं रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में सेनेटाइजर एवं सफाई के लिए बंदी करवाया गया था। जिसका व्यापारियों ने इमानदारी पूर्वक पालन किया और अपने दुकानों को बंद करके आदेशों का पालन किया। वही अनलॉक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शनिवार एवं रविवार को बंदी हटाकर पुनः साप्ताहिक बंदी कराने का आदेश जारी किया गया। जिसके तहत प्रशासन ने लाउडस्पीकर द्वारा सप्ताहिक बंदी को पुनः लागू किए जाने का सूचना सभी व्यापारियों को दिया गया था। बृहस्पतिवार को सप्ताहिक बंदी का सभी व्यापारी पालन कर रहे थे। लेकिन कतिपय लोगों द्वारा साप्ताहिक बंदी को खत्म करने का उद्देश्य से दबाव डालकर दुकानों को खोलने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का साप्ताहिक बंदी का आदेश बेअसर साबित हो रहा है।
इस मौके पर व्यापार मंडल के महामंत्री दिनेश अकेला, नरेंद्र गुप्ता, जोगिंदर गुप्ता, शिव कुमार जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।