प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। भदौरा बस स्टैंड से लेकर सतराम गंज बाजार तक अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया।
जानकारी अनुसार नवागत उपजिलाधिकारी रमेश कुमार मौर्या अतिक्रमण हटाने को लेकर एक्शन में दिखे। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों से बातचीत करते हुए अतिक्रमण हटाकर नाली निर्माण और रास्ता खाली करवाने को लेकर उन्होंने चर्चा की। वहीं गुरुवार को उपजिलाधिकारी ने लाउडस्पीकर से घोषणा करवाते हुए लोगों को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था। इस बाबत उप जिलाधिकारी रमेश कुमार मौर्या ने बताया कि गुरुवार को लोगों को लाउडस्पीकर के द्वारा अतिक्रमण हटाने का निर्देश दे दिया गया है। उसी संबंध में आज शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों से चर्चा की गई है। अतिक्रमण के चलते बाजार में बार-बार जाम लग जाता है, आवागमन करने में आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटा लें, ऐसा ना होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वंही अतिक्रमण हटाने की सूचना मिलते ही गरीब और असहाय ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदार अब चिंतित नजर आ रहे हैं।