प्रखर ब्यूरो गाज़ीपुर। अंधऊ में स्थित 132 के.वी. विद्युत उपकेंद्र पर 132 के.वी. कुंडेसर बस के मेंटेनेंस का कार्य होगा। इसके कारण 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 132 के.वी. कुंडेसर से निकलने वाले सभी फीडर मोहम्मदाबाद, कुंडेसर, करीमुद्दीनपुर इत्यादि की आपूर्ति बाधित रहेगी। ट्रांसमिशन के उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त सोनी ने बताया कि 132 के.वी. उपकेंद्र अंधऊ पर 33 के.वी. के बस के मेंटेनेन्स का कार्य भी कराया जाएगा, जिसकी वजह से प्रकाशनगर, रौज़ा, बिरनो, हंसराजपुर, महराजगंज, लोटन इमली, कोर्ट, अंधऊ, पारा, जंगीपुर इत्यादि पोषकों की आपूर्ति आंशिक रुप से बाधित हो सकती है। इमरजेंसी आदेश आने पर कार्य को स्थगित भी किया जा सकता है एवं समय से कार्य पूरा न होने पर कटौती का समय बढ़ भी सकता है।