प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। विद्युत विभाग एव विजिलेंस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिन शनिवार को फिर ग़ाज़ीपुर शहर के उर्दू बाजार, नवाबगंज, पोस्ताघाट, मीर मोहल्ला, पंडित टोला आदि क्षेत्रो में मॉर्निंग विजली रेड किया गया। इस रेड मे कुल 42 परिसरों पर अपने विद्युत मीटर में जा रही केबल के अतिरिक्त अन्य केबल जोड़कर विद्युत का उपभोग करते उपभोक्ता पाए गए, जिनके उपर विद्युत थाना रौज़ा में सुसंगत धाराओ में प्राथमिकी दर्ज संबंधी प्रक्रिया की जा रही है।
शहर एसडीओ शिवम राय ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुवे कहा कि सभी लोग विद्युत बिल का भुगतान स समय करे एवं रात में कटिया लगा कर विद्युत उपभोग न करे अन्यथा उन्हें इसी तरह से मॉर्निंग रेड द्वारा पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी,एवम राजस्व भी क्षतिपूर्ति के रूप में तत्काल वसूली जाएगी। वही बकाएदार उपभोक्ता एवं जिन उवभोक्ताओ का विद्युत बिल गलत आ रहा है वो आज और कल लग रहे विद्युत कैंपो में जा कर बिल सही करा लेवे और तुरंत जमा भी कर दे,नही तो चेकिंग में पकड़े जाने पर केबिल काट दी जाएगी।
चेकिंग टीम में मुख्य रूप से विजिलेंस इंस्पेक्टर ए.के. सिंह, जेई विजिलेंस पंकज चौहान, विभागीय जेई रोहित कुमार, अविनाश सिंह, विनय तिवारी, रॉज सैनी, मोनू, संदीप, दिलीप, अजय लाइनमैन सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।