प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के मार्ग दर्शन में करीमुद्दीनपुर पुलिस के द्वारा एक युवक को ढाई कीलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस बारे में प्रभारी निरिक्षक करीमुद्दीनपुर कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की कामुपुर मोंड गांधीनगर तीराहे पर शुक्रवार को सायं 5 बजे वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान अभियुक्त अजय यादव पुत्र कमला यादव निवासी कला कन्धरा (उजरा) थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को ढाई कीलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ करीमुद्दीनपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 273/20 धारा8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजिकृत कर उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक कृष्ण कुमार सिंह मय हमराह उप निरिक्षक रविन्द्र नाथ राय, का. असगर अली, का. जितेंद्र कुमार यादव, का. नीरज यादव, का. कमलेश गौतम एवं चालक का. कालीचरण शामिल रहे।