प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज की छात्रा रही प्रीति गौतम ने आई.आई.टी. जे.ई.ई. एडवान्स में आल इण्डिया रैंक 1990 पाकर जनपद व सनबीम स्कूल को गौरवावित किया। प्रीति गौतम शुरू से ही पढ़ने मे होशियार रही तथा हाईस्कूल की परीक्षा सनबीम स्कूल महाराजगंज से सत्र 2017-2018 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके बाद इण्टर की परीक्षा भी सत्र 2019-2020 में 93 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया। इंजिनियरिंग का सपना संजोए प्रीति गौतम अपने माता-पिता व गुरूजनों के आशीर्वाद से इस मुकाम को हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के.पी. सिंह डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, उपनिदेशिका शोभा सिंह व विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या तहसीन अबिदी को-आर्डिनेटर प्रज्ञान, नेहा, सिदरा, सत्यप्रिया, तूलिका व आपरेशनल मैनेजर मनीष मिश्रा ने प्रीति गौतम को इस उपलब्धि के लिए शुभकामना व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डाॅयरेक्टर नवीन सिंह ने कहा कि यह विद्यालय के अध्यापकों के मेहनत एवं लगन का नतीजा है कि सनबीम स्कूल दिन-प्रतिदिन जनपद के लिये एक नया आयाम स्थपित कर रहा हैैै और आने वाले भविष्य में विद्यालय और बेहतर करने को प्रतिबद्ध है। उन्होनें प्रीति गौतम को उसके सफल जीवन व आगे कुछ और अच्छा करने को प्रेरित भी किया।