प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास गुरुवार की भोर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी भीम का पुत्र मंटू (21) बाइक से मऊ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान भोर में गाजीपुर-मऊ मार्ग पर जंगीपुर सब्जी मंडी के पास गाजीपुर की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल होने से मंटू की मौके पर ही मौत हो गई। अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। परिवार के लोग थाना पहुंचे और शव पर नजर पड़ते ही दहाड़े मारकर चीख-पुकार करने लगे। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।