प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। सरस्वती विद्या मंदिर रायगंज के विद्यार्थी विवेक गौतम ने सेंट्रल हिन्दू स्कूल (CHS) में 6वीं कक्षा में प्रवेश हेतु सफलता प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य सुग्रीव प्रजापति एवं प्रबंधक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दी है। विवेक गौतम ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय की उत्तम शिक्षा और अपने गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया है। विवेक ने कहा कि विद्यालय के माध्यम से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं के माध्यम से ज्ञान व संस्कार सीखने को मिला। मेरे पिता जी एक श्रमिक कामगार होते हुए विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए भी शिक्षा के प्रति जागरूक होकर हम सभी भाई-बहनों को सरस्वती विद्या मंदिर जैसे भारतीय संस्कृति के अनुरूप विद्यालय में शिक्षा के लिए भेजते हैं। विवेक के दो भाई बहन क्रमशः सिद्धार्थ गौतम (पंचम) व माया गौतम (तृतीय) में अध्ययनरत हैं। विवेक ने अपने पिता से जोर देकर कहा कि पिताजी मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह दोनों भी बहुत अच्छे निकलेंगे। समस्त विद्यालय परिवार विवेक की सफलता पर गौरवान्वित महसूस करते हुए उनके उत्तरोतर प्रगति की कामना करता है।