प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार को राइफल क्लब में जिले के सभी रामलीला कमेटी और दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में सड़क के किनारे, चौराहा और सार्जनिक स्थानों पर पंडाल बनाकर उसमें दुर्गा प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। अगर किसी को पूजा करना हो तो अपने घर के अंदर छोटी-छोटी प्रतिमा बनाकर पूजा कर सकते है। प्रतिमा विसर्जन में चार से पांच लोग ही शामिल हो सकते हैं। इस दौरान मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। जिले में जहां भी रामलीला होगी, उसे देखने के लिए दस वर्ष से नीचे के बच्चे, 65 वर्ष के ऊपर महिला-पुरुष और गर्भवती महिलाएं नहीं जाएंगी। रामलीला में जाते समय मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। दो गज की दूरी बनाकर ही रामलीला देखना होगा। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए पूरी तरह से चौकन्ना रहे। जिन स्थानों पर रामलीला का आयोजन होगा, वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए रामलीला, दशहरा और छट पूजा में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। कहा कि इस बात के लिए चौकन्ना रहे कि कोई भी अराजक तत्व किसी प्रकार की अराजकता फैलाते हुए शांति व्यवस्था में खलल न डाल सके। जो भी अराजकता फैलाने की कोशिश करें, उससे सख्ती से निबटा जाए। त्योहारों के मद्देनजर लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
बैठक में सदर एसडीएम प्रभाष कुमार, सेवराई एसडीएम, जिले के सभी दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य, रामलीला कमेटी के सदस्य, सभी थानाध्यक्षों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।