ग़ाज़ीपुर- अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में चलाया गया विद्युत चेकिंग अभियान

– 14 लोगो पर दर्ज हुआ विद्युत चोरी में एफआईआर

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। ग्राम करहिया, थाना गहमर में विद्युत चेकिंग अभियान अधिशासी अभियंता जमानिया ई. महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमे अवैध रूप से विद्युत का उपभोग करते हुए 14 लोगो पर विद्युत चोरी में Fir दर्ज कराया गया, 45 घरो को चेक किया गया, जिसमे 16 लोगो का बकाये पर संयोजन विच्छेदित किया गया एवं 2 लाख 65 हज़ार की राजस्व वसूला गया। वही अधिशासी अभियंता श्री मिश्रा ने सभी उपभोक्ताओं से अपील किया कि जल्द से जल्द आप सभी लोग बकाया बिल तत्काल जमा कर दे और जिस जिस उपभोक्ता के परिसर में मीटर लगा है वे लोग अपना मीटर मीटर रीडर से जरूर चेक करवाये एवम बिजली चोरी कभी ना करे नही तो पकड़े जाने पर सीधे एफआईआर दर्ज कर के विविध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से, उपखंड अधिकारी दिलदारनगर सत्यनारायण चौरसिया, अवर अभियंता गहमर रामप्रवेश चौहान गहमर, TG-2बिसंभर राय, TG-2 बीरबल, TG-2 कैलाश यादव, सुपरवाइजर विनय तिवारी, साहेब कुमार बिंद, सेराज खान, गुड्डू, दिनेश, बाबर एवं पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।