प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। शारदीय नवरात्र से पूर्व क्षेत्र के विख्यात शक्तिपीठों में एक मां कामाख्या धाम में शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्र को देखते हुए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई एवं रंग रोगन किया जा रहा है।
धाम स्थित पोखरे में साफ पानी भरवाया गया। पूरे मंदिर परिसर को रंगीन झालर बत्तियों से सजाया गया है। मंदिर परिसर स्थित प्रसाद, नारियल, चुनरी एवं चाय नाश्ते की दुकानें भी सज गयी हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया जाएगा तथा बिना मास्क के मंदिर परिसर में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्रद्धालुओं के पीने एवं हाथ धोने के लिए जगह जगह शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई है।मंदिर समिति के मंत्री जनरल सिंह ने बताया कि इस वर्ष भारी भीड़ आने की उम्मीद है, इसको देखते हुए दर्शनार्थियों की दो लाइन करा दी गयी है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से मंदिर समिति द्वारा 16 सीसी टीवी कैमरों द्वारा पूरे मंदिर परिसर की निगरानी की जाएगी। एक लाइन में पुरुष तथा दूसरी लाइन में महिला दर्शनार्थी होंगी। इस संबंध में गहमर प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया की मंदिर तथा परिसर में सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है।थाने के अलावा बाहर से भी पुरुष एवं महिला कांस्टेबल के अलावा कई एसआई की ड्यूटी लगा दी गयी है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी।