प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव स्थित वीरा ब्रम्ह बाबा मंदिर से गुरुवार की रात हौशला बुलंद चोरो ने जंगला काटकर इनवर्टर, दो बैटरी आदि सामान चोरी कर लिए। सुबह होने पर लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
गौरतलब हो कि सेवराई गांव के बीच वीरा ब्रम्ह बाबा मंदिर है, जिसमें पूजा पाठ और हरिकीर्तन आदि के आयोजन के लिए लोगों द्वारा इनवर्टर, बैटरी, माइक, सोलर प्लेट, साउंड मशीन एवं अन्य सामान रखे गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि प्रहर मौका पाकर अज्ञात चोरो ने मंदिर की खिड़की को काटकर अंदर दाखिल हो गए और उसमें रखा सारा सामान चोरी कर लिए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई।सेवराई चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, जिसका मौका मुआयना किया गया है। जल्द ही चोरों का पता लगा घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।