प्रखर केराकत जौनपुर। केराकत ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा रामगढ़ के प्रधान अखिलेश निषाद का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया। बता दें कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार वह कैंसर से पीड़ित थे। जिनका इलाज टाटा कैंसर हॉस्पिटल सहित वाराणसी में होमी जहांगीर भाभा कैंसर हॉस्पिटल में भी हुआ, लेकिन इस लाइलाज बीमारी ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। काफी दिनों से बिस्तर पर पड़े अपने अंतिम समय को गिनते हुए, शनिवार को उनका निधन हो गया। बता दें कि वह करीब 45 वर्ष के थे। मात्र 1 माह पूर्व 23 सितम्बर को उनका जन्मदिन था, जन्मदिन के ठीक एक माह बाद उनका दुखद देहांत हो गया। पूरे ग्राम सभा में प्रधान के निधन के बाद शोक की लहर व्याप्त है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि अखिलेश उर्फ गुड्डू पूरे ग्राम सभा में लोगों से मिलजुल कर रहते थे और काफी मिलनसार थे। सभी के साथ सौहार्दपूर्ण मिलना और बैठना उनका लगातार जारी रहता था। लेकिन मौत के आगे किसकी चलती है, मौत आनी है तो किसी न किसी बहाने आ ही जाएगी।