प्रखर केराकत जौनपुर। थाना केराकत पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़, तीन शातिर अपराधी 03 निर्मित तमंचा 315 बोर, तीन अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, चोरी की 02 मो0सा0, शस्त्र बनाने के उपकरण व भठ्ठी के साथ गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे प्र0नि0 कोतवाली केराकत जौनपुर मय हमराह पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजबहादुर यादव के बंद पड़े ईंट भट्टे के खंडहर कमरे मे ग्राम गंगौली से अवैध शस्त्र बनाने वाले तीन शातिर अपराधी अवैध शस्त्र बनाते समय मय शस्त्र बनाने के उपकरण , भठ्ठी व 03 तमंचा 315 बोर चालू हालत मे, 03 तमंचा अर्द्ध निर्मित मय चोरी की दो मोटर सायकिल के साथ आज रात्रि मे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व अर्द्ध निर्मित तमंचा के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 388/20 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. दशमी हरिजन पुत्र जंगली राम नि0 परनापुर थाना चौबेपुर जनपद 2. राजू हरिजन पुत्र रामचन्द्र नि0 शहाबुद्दीनपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर 3. दीपक यादव पुत्र राजदेव यादव नि0 हरिकरन पट्टी थाना केराकत जनपद जौनपुर तथा बरामद तमंचा 315 बोर के आधार पर मु0अ0सं0 389/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. दशमी हरिजन पुत्र जंगली राम नि0 परनापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी , मु0अ0सं0 390/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजू हरिजन पुत्र रामचन्द्र नि0 शहाबुद्दीनपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर , मु0अ0सं0 391/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम दीपक यादव पुत्र राजदेव यादव नि0 हरिकरन पट्टी थाना केराकत जनपद जौनपुर तथा बरामद चोरी की दो अदद मो0सा0 के आधार पर मु0अ0सं0 392/20 धारा 41/411/414 भा0द0वि0 का अपराध पंजीकृत किया गया । अभियुक्त राजू पुत्र रामचन्द्र नि0 शहाबुद्दीनपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 415/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 मे वांछित / फरार अभियुक्त था तथा अभियुक्त दीपक यादव थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर व शातिर लुटेरा अपराधी है ।