प्रखर दानगंज चोलापुर। गौ तस्करी में वांछित अभियुक्त को चौकी प्रभारी दानगंज अजय यादव ने किया गिरफ्तार। बतादे कि बीते 22 अगस्त की रात ट्रक में लदे दो दर्जन गोवंश को पुलिस ने किया था बरामद, गौ तस्कर हो गए थे फरार। बताया जाता है कि गोवंश लदे ट्रक को पुलिस कब्जे में लेकर गौ तस्करों की तलाश में जुटी थी। दानगंजगंज चौकी इंचार्ज ने तत्परता दिखाते हुए गौ तस्कर को अपने इलाके से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं ने चालान कर दिया है। प्रखर पूर्वांचल से बातचीत में उन्हें बताया कि पिछले दिनों गौ तस्कर का पीछा करते हुए हम लोग गए थे, लेकिन यह सब चकमा देकर फरार हो गए। बतादे कि तस्करों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार बताया जा रहा है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।