प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। रेवतीपुर थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह एक बदमाश को गिरफ्तार किया और संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर निवासी करतार सिंह यादव उर्फ लड्डू ने बीते 31 अक्तूबर को पटकनिया मार्ग पर अपने चचिया ससुर मारकंडेय यादव को लाठी-डंडा से मारकर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आज दिन शनिवार की सुबह करीब सात बजे मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त पकड़ी मोड़ के पास मौजूद है और कही भागने की फिराक में है। मैं पुलिस कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल सौरभ यादव, कां. अमित गोस्वामी और कां. रविशंकर चौधरी शामिल रहे।