ग़ाज़ीपुर- ओवरलोडिंग के खिलाफ धरने को अधिकारियों के आश्वासन पर किया गया समाप्त

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। परिवहन विभाग व प्रशासन की उदासीनता के चलते हमीद सेतु से ओवरलोडिंग के बेलगाम संचालन से लोगों में आक्रोशत व्याप्त है। शनिवार को ताड़ीघाट स्थित शहीद मेजर विकास सिंह पार्क में युवा समाजसेवी व भाजपा नेता योगी हर्ष सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने आज दिन शनिवार की सुबह दस बजे से सांकेतिक धरने पर बैठ गए। इस मौके पर राजकुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से ओवरलोड वाहनों का बेखौफ तरीके से संचालन हो रहा है, उससे पुल के लिए कभी भी खतरा बन सकता है। आगे उन्होंने कहा कि गहमर व जमानिया पुलिस की मिली भगत से ओवरलोड वाहन पुल तक पहुंच रहे है। उनके खिलाफ कार्यवाई की जाए। योगी हर्ष सिंह ने कहा कि परिवहन, खनन विभाग का जो रवैया है, उससे नहीं लगता कि ओवरलोड वाहनों पर लगाम लग सकती है। हमीद सेतु पर इलेक्ट्रानिक धर्मकांटा लगाया जाए, जिससे ट्रकों की क्षमता का पता चल सके। ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए आलाधिकारियों को ठोस पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि आए दिन ओवरलोड वाहनों का संचालन पूरी तरह से बेलगाम होता जा रहा है। इस पर रोक नहीं लगती है तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे। हाथ में ओवरलोडिंग संबंधित श्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जैसे ही प्रदर्शनकारी हमीद सेतु के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार, पुलिस उपाधीक्षक जमानिया हितेन्द्र कृष्ण, एसडीएम जमानिया शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने उन्हें रोक लिया और धरना समाप्त करने को कहा, लेकिन लोगों ने मागें पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन समाप्त करने से इंकार कर दिया। काफी हो-हुज्जत के बीच दो घंटो के बाद 12 बजे अधिकारियों के आश्वासन देने के बाद लोगों ने चेतावनी देकर धरना समाप्त कर दिया।
इस अवसर पर विवेक सिंह, आंशू सिंह, सिद्धांत सिंह करन, धर्मेंद्र सिंह, बबुआ चौबे, हीरा सिंह, अनुराग सिंह, मुन्ना सिंह, सिधारत सिंह, आशुतोष सिंह, सोनू सिंह, सैलू तिवारी, पीयूष दुबे आदि मौजूद रहे।