प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिला इकाई गाजीपुर का द्विवार्षिक चुनाव/अधिवेशन शनिवार को नगर के खजुरिया स्थित एक पैलेस में चुनाव प्रभारी जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू और रियाज खां तथा अजय कुशवाहा की देख-रेख में हुआ। रोशन लाल जिलाध्यक्ष, पंकज यादव महामंत्री, राजन कुमार कोषाध्यक्ष, जवाहिर बिंद उपाध्यक्ष तथा प्रहलाद सिंह यादव उपमंत्री निर्वाचित हुए। बताया गया कि संयुक्त मंत्री, संगठन मंत्री, संप्रेक्षक/लेखाकार तथा मीडिया प्रभारी पद का पृथक से निर्वाचन कराया जाएगा। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दुर्गेश श्रीवास्तव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि जिले में पंचायती राज विभाग के अधीन ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार के हो रहे अन्याय, शोषण एवं उत्पीड़न को किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। गौशाला से कर्मचारियों को कार्यमुक्त कराने को लेकर कहा कि यदि जिलाधिकारी द्वारा शासन के अनुरूप सफाई कर्मचारियों से कार्य नहीं लिया जाता है तो हम लोग विवश होकर उच्च न्यायालय का सहारा लेंगे और कर्मचारियों को गौशाला से कार्यमुक्त कराएंगे।
इस अवसर पर श्रीकांत राय, बालेंद्र त्रिपाठी, एसपी गिरी, अभय सिंह, जिला संरक्षक जितेंद्र सिंह, विनोद चौधरी, रामनगीना सिंह यादव, ईश्वर यादव, राजन सिंह यादव, हंसराज, संजय कुमार, राजनाथ राम, राजेश यादव, शिवकुमार, जयप्रकाश यादव, प्रेमचंद चौधरी, अवधेश कुमार, अनिल कुमार, कृष्णमुरारी, शंकर वर्मा, रामसिंहासन राम, अजय कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह, बब्बन, सतीश राय, पूनम गोस्वामी, जानकी, विद्या, अजीत यादव, शोभनाथ यादव, मनीष सहित सभी विकास खंडों के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य लोग उपस्थित थे।