Thursday, November 14, 2024

जुए के लिए पैसा न देने पर नसेड़ी ने अपनी दादी को पीटा, मौत

0
505

स्थानीय लोगों के अनुसार सोनू अली (21) अपने घर के पास शुक्रवार की देर रात जुआ खेल रहा था। वह जुआ में पैसा हार गया। इसके बाद वह शराब के नशे में अपनी दादी मुद्दन (90) से दो सौ रुपया मांगा। पैसा न देने पर वह दादी के साथ मारपीट करने लगा। इस बीच दादी (मुद्दन) के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आस पास के पड़ोसी उन्हें अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में मुद्दन की मौत हो गई। पड़ोसियों ने सोनू अली को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।  जानकारी के अनुसार सोनू अली के पिता निजामुद्दीन ने दो शादी की थी। सोनू अली निजामुद्दीन की छोटी पत्नी अस्मतारा का बड़ा बेटा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह आये दिन शराब पीकर लोगों के साथ मारपीट करता रहता है। मृतिका मुद्दन के चार पुत्र है। मुद्दन को विधवा पेंशन मिलता था। इसी पैसे को लेकर आये दिन सोनू अली अपनी दादी के साथ मारपीट करता रहता था।