प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी गुरु नारायण सिंह का निधन

0
595

प्रखर वाराणसी। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों में शामिल सुप्रसिद्ध समाजसेवी गुरु नारायण सिंह का 75 वर्ष की अवस्था में बीती रात निधन हो गया । बता दें कि उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। जिसका इलाज मकबूल आलम रोड स्थित शुभम अस्पताल में चल रहा था । लेकिन लंबी बीमारी से जद्दोजहद करने के बाद भी नियति को टाला नहीं जा सका और गुरु नारायण सिंह का रविवार की देर रात अस्पताल में ही निधन हो गया। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन हेतु उनके ऊँचवा लाज स्थित आवास पर लाया गया जहां से उनकी शवयात्रा निकाली जाएगी। बतादें कि स्व गुरु नारायण सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के बेहद करीबी रहे हैं।